Monday 31 March 2014

पवार ने मोदी को कहा 'पागल' तो हाजी याकूब ने बताया 'दरिंदा'.

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर चौतरफा हमलों का दौर जारी है। इसी दौर में जालना जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए जहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी [राकांपा] प्रमुख शरद पवार ने मोदी को मेंटल हॉस्पिटल में जाकर इलाज करवाने की सलाह दी है, वहीं बसपा उम्मीदवार हाजी याकूब ने मुरादाबाद की एक रैली में मोदी को हैवान और दरिंदा कह डाला। 

कांग्रेस को आता है सरकार चलाना : सोनिया

77 के आम चुनाव में कांग्रेस के सफाए के दो साल बाद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की रैली दिल्ली के अजमल खां पार्क में हुई थी। कांग्रेसी दावा करते हैं कि उसी के बाद कांग्रेस की वापसी शुरू हुई। करीब 35 साल बाद रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उसी पार्क में पार्टी के पस्त सूरमाओं में जोश फूंकने पहुंचीं।चुनावी थकान के बावजूद तल्ख तेवरों में सोनिया ने नाम लिए बगैर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा तो दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी मैदान छोड़कर भागने का आरोप लगाने से नहीं चूकीं।

Wednesday 12 March 2014

केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी, नागपुर दौरा रद्द.

मुंबई। पार्टी के प्रचार के लिए मुंबई पहुंचे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई है। खराब तबीयत के चलते अरविंद केजरीवाल का नागपुर दौरा रद्द कर दिया गया है। अगर तबीयत सुधरी तो केजरीवाल देर शाम भंडारा और चंद्रपुर के लिए निकलेंगे। खराब तबीयत के चलते केजरीवाल ने नागपुर का रोड शो के साथ फंड रेज़र डिनर भी कैंसिल कर दिया है। नागपुर में बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी चुनाव लड़ रहे हैं। यहां से अंजलि दमानिया आप उम्मीदवार हैं।

मीरा कुमार के खिलाफ आप की सफाई कर्मचारी.

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार की सीट सासाराम पर आम आदमी पार्टी (आप) ने सफाई मजदूर संघ की गीता आर्य को खड़ा करने का फैसला किया है। जबकि भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो)के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर की मौजूदा सीट पर कारगिल के शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की मां चुनावी किस्मत आजमाएंगीं। बुधवार को जारी 56 आप उम्मीदवारों की सूची में पूर्व अंतरराष्ट्रीय पत्रकार और दो पूर्व पुलिस अधिकारियों को भी मौका मिला है।
 

जिसने जीती दिल्ली, उसको मिली केंद्र की गद्दी.

नई दिल्ली। कहने को दिल्ली में सिर्फ सात संसदीय क्षेत्र हैं लेकिन इतिहास गवाह है कि केंद्र की सता का द्वार यहां की सियासत से होकर गुजरता है। एक-दो चुनावों को अपवाद मान लें तो दिल्ली जीतने वाले राजनीतिक दल या गठबंधन ने ही देश पर शासन किया है। इसी तरह से सीधे मुकाबले में राजधानी के मतदाता मिला-जुला जनादेश सुनाने के बजाए किसी एक पक्ष में खड़े होते हैं। हालांकि इस बार कांग्रेस व भाजपा के साथ ही आम आदमी पार्टी मजबूती के साथ चुनावी रण में है, जिससे चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है

आज जारी हो सकती है दिल्ली भाजपा प्रत्याशियों की सूची.

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। भाजपा नेताओं की नजरें 13 मार्च पर टिकी हुई हैं। उम्मीद है कि बृहस्पतिवार को भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में राजधानी की सातों सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। इसके लिए बुधवार को प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेता भी खासे सक्रिय रहे। टिकट के दावेदार भी अपने आकाओं से संपर्क साधकर अपनी दावेदारी पुख्ता करने में व्यस्त रहे।

Tuesday 11 March 2014


जाने-माने वकील अशोक अग्रवाल ने 'आप' से नाता तोड़ा

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (आप) का साथ छोड़ने और उसके नेता अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाने वालों की लिस्ट लंबी होती जा रही है। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और जाने-माने वकील अशोक अग्रवाल ने नेतृत्व से नाराजगी जताते हुए 'आप' से नाता तोड़ लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी अब प्राइवेट लिमिटेड पार्टी बन गई है।


12 करोड़ रुपये का डिफॉल्टर है AAP का कैंडिडेट



बरेली
आम आदमी पार्टी के लिए शर्मनाक स्थिति पैदा हो गई है। मुरादाबाद से पार्टी के कैंडिडेट खालिद परवेज पर बैंक से लिए करोड़ों की देनदारी बाकी है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने परवेज को 12 करोड़ रुपये का लोन न चुकाने पर डिफॉल्टर घोषित किया है। 

देश को चौकीदार नहीं, अधिकार की जरूरत: राहुल


महिसागर (गुजरात)
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के महिसागर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला। राहुल ने कहा कि आरएसएस की विचारधारा ही जहरीली है। साथ ही उन्होंने इशारों-इशारों में नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर से कर दी। राहुल ने मोदी के चौकीदार वाले बयान पर भी चुटकी ली और कहा कि आज देश को चौकीदार की नहीं, हक और अधिकार की जरूरत है।

चिंता न करें, बीजेपी के साथ हमारा रिश्ता मजबूत: शिवसेना

मुंबई
शिवसेना ने उन अटकलों को खारिज कर दिया है, जिसमें बीजेपी के साथ रिश्ता तोड़े जाने के कयास लगाए जा रहे थे। शिवसेना का कहना है कि दोनों दलों के बीच गठजोड़ एकदम मजबूत है और चिंता की कोई बात नहीं है। इस बीच महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है।
 

Monday 10 March 2014

Two AGP leaders join BJP, GJM pledges support in West Bengal.

 In a shot in the arm for BJP, two senior leaders of the Asom Gana Parishad on Monday joined the party and the GJM pledged support to BJP candidates in West Bengal, including the Darjeeling Lok Sabha seat.
Former AGP president Chandra Mohan Patowary and senior AGP leader and former minister Hitendra Nath Goswami joined the BJP along with a large number of their supporters in New Delhi and were welcomed by BJP president Rajnath Singh.

Wednesday 5 March 2014

AAP-BJP clashes: 14 arrested, FIR filed against Ashutosh, Shazia Ilmi.

Fourteen AAP members were arrested after Delhi Police registered an FIR in connection with the clashes outside the BJP national headquarters here between supporters of the two parties that left 28 people injured.                

Tuesday 4 March 2014

LIVE: Lok Sabha polls from April 7 to May 12 in 9 phases, counting on May 16.

The EC's decision to call polls seems to have taken the government by surprise which had planned a cabinet meeting on Thursday to push some last-minute sops.
The model code of conduct comes , preventing the government from making any decisions that can be seen as influencing voters. It also prohibits political parties from making unsubstantiated allegations against opponents.

सर्वेः तमिलनाडु में PM पद पर पहली पसंद राहुल!


तमिलनाडु में जया, सीमांध्र में जगन का जलवा.

कुछ देर में ही होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान.

नई दिल्ली। चुनाव आयोग आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। आज सुबह साढ़े 10 बजे चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें लोकसभा चुनाव से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो जाएगी।

Monday 3 March 2014

Nitish Kumar responds to Modi criticism on Facebook.

As BJP's prime ministerial candidate Narendra Modi left after a volley of attacks on the chief minister and the state after his rally in Muzaffarpur, Bihar, Nitish Kumar responded in a Facebook post on Monday.
"Those who could not stop storms of revenge from blowing in Gujarat are claiming to drive winds of Change !! Can one ever imagine what would have happened had such people ruled Delhi in 1992 or 2002? This nation would not have survived. Even the strongest body and mind cannot overcome heart attack. Secularism is the heart of unity of our Nation," read Kumar's post. (sic)

Shiv Sena upset with BJP's attempt to win over MNS.

Mumbai: Uddhav Thackeray-led Shiv Sena is reportedly upset with former BJP chief Nitin Gadkari's meeting with MNS chief Raj Thackeray yesterday and the party has hit back, saying the main opposition party faces a big communication problem. 

थर्ड फ्रंट और नीतीश पर मोदी का हमला.

मुजफ्फरपुर
नरेंद्र मोदी मुजफ्फरपुर रैली में तारीफों के कई पुल बांधे गए। बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने हमेशा की तरह गुजरात, एनडीए और मिथिला लोगों के साथ-साथ रामविलास पासवान की भी तारीफ की। बदले में रामविलास पासवान ने भी नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा कि वह मोदी को पीएम बनते देखना चाहते हैं।


Varanasi could witness Kejriwal-Modi face-off.

NEW DELHI: Throwing the gauntlet at BJP's prime ministerial candidate Narendra Modi, Aam Aadmi Party (AAP) on Sunday indicated that a direct contest with its leader Arvind Kejriwal could be in the works with Varanasi as the battleground. Modi is widely believed to be looking at the Varanasi Lok Sabha constituency as a second seat — which is considered safe by the BJP but there is no official word on the subject yet. 


Congress mum, RJD may fight all 40 seats.

PATNA: As the Congress failed to respond to RJD chief's offer of 11 seats by the deadline of 3pm, Lalu Prasad took a tough stand on Sunday and asked his party leaders and workers to make preparations to contest the ensuing Lok Sabha polls from all 40 seats in Bihar."Having an alliance is neither our compulsion nor weakness. Fighting against communal forces and stopping their chariot is not the responsibility of Lalu only. If I wasted two months sitting in New Delhi, I didn't commit any wrong.


Saturday 1 March 2014

AAP declares third list of Lok Sabha candidates.


The Aam Aadmi Party (AAP) today declared their third list of candidates for 20 Lok Sabha seats with prominent names being Savita Bhatti, wife of late comedian Jaspal Bhatti's, who has been given a ticket from Chandigarh, and Anand Kumar, a professor from JNU, from Delhi.


Lalu Prasad offers 11 seats to Congress, 1 to NCP.


Putting pressure on Congress, RJD chief Lalu Prasad on Saturday offered 11 seats to Congress and asked the party to give its acceptance by Sunday when his party's Parliamentary Board will meet in Patna.
RJD has also offered one out of the 40 seats in the state to another Congress ally NCP. The development comes after an old ally LJP walked over to the BJP camp.


जनरल वी.के. सिंह बीजेपी में शामिल..


नई दिल्ली पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल (रिटायर्ड) वी.के. सिंह शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए। इस मौके पर जनरल सिंह ने कहा है कि वह ऐसी पार्टी में शामिल हो रहे हैं, जो देश को आगे ले जा सकती है। बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी सदस्यता हासिल की। वी.के. सिंह के साथ कई और पूर्व सैन्य ऑफिसर बीजेपी में शामिल हुए।
http://bit.ly/1mQw4Rx



राहुल गांधी के खिलाफ पुराने कांग्रेसियों ने खोला मोर्चा?


नई दिल्ली
कुछ हफ्तों बाद देश में दिलचस्प चुनावी जंग के आसार हैं, लेकिन सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कांग्रेस के भीतर पुराने नेताओं को राहुल गांधी के नए आइडिया पसंद नहीं आ रहे हैं। कांग्रेस में नंबर दो की हैसियत रखने वाले राहुल गांधी पार्टी के लिए भविष्य की योजनाओं में ठोस बदलाव करने का लगातार दावा कर रहे हैं, लेकिन पुराने नेताओं को ये बदलाव रास नहीं आ रहे हैं।
http://bit.ly/1mQvseC


मोदी-करुणानिधि के बीच पक रही है सियासी खिचड़ी


चेन्नै
क्या तमिलनाडु में बीजेपी और डीएमके के बीच कोई सियासी खिचड़ी पक रही है? डीएमके चीफ करुणानिधि ने एक तमिल अखबार को इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने बीजेपी के प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। करुणानिधि ने कहा कि मोदी 'हार्ड वर्कर' और मेरे अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने कहा कि मोदी की देश भर में तूफानी रैली से साफ होता है कि वह 'हार्ड वर्कर'हैं। इंटरव्यू में करुणानिधि से पूछा गया था कि वह बीजेपी के प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के बारे में क्या सोचते हैं, तो उन्होंने कहा कि वह मेरे अच्छे दोस्त हैं।



Rahul Gandhi kicks off UP campaign by praying at shrine.

Congress vice president Rahul Gandhi on Friday began his two-day outreach campaign in Uttar Pradesh by praying at sufi saint Haji Waris Ali Shah's shrine here. He was unable to visit the shrine due to busy schedule in 2009.Barabanki MP P L Punia travelled with Rahul throughout his road show here. But Union minister Beni Prasad Verma, who is from Barabanki, was absent.